
राग-रंग की भाषा हिंदी सक्षम-अक्षम की आशा हिंदी हिंदी सबकी शान है हिंदी से हिन्दुस्तान है मेरे गाने से क्योंकर क्लेश है? हिंदी फैली दूर तलक ईर्ष्या -द्वेष क्यों नाहक इसका अपना इतिहास पुरातन पूजता रहता इसको जन-मन विस्मित सारा परिवेश है। हिंदी ने किसी से बैर न माना जो आया उसे अपना जाना सबको भाई-बंधू जानती रंग-रूप का भेद न मानती इसकी विशेषता ये विशेष है। हिंदी से कैसा द्वेष है? — केशव मोहन…
"हिंदी से कैसा द्वेष?"